
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम मे उतराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने आज केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मन्दिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित किया।वहीं मन्दिर समिति पदाधिकारियों से भी वार्ता की।
पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फवारी हो रही है,आज यात्रा को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा, गौरीकुण्ड से पूरी तरह से रोक दिया गया है।यहां पर मौसम प्रतिकूल है,जो यात्री कल आये हुए है उनको दर्शन कराने के बाद वापस भेजा जा रहा है।उन्होंने देश वासियों से अपील की है कि कल की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज सांयकाल निर्णय लिया जायेगा।इस सम्बन्ध में हमारी एडवायजरी का इन्तजार करे.












