रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ने अपने प्रथम पड़ाव काशी विश्वनाथ गुप्तकाशी से आज अपने दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान किया। वहीं सड़कों के किनारे स्थानीय लोगों का हुजूम दर्शन के लिया उमड़ा। साथ ही पूरा क्षेत्र केदार बाबा के जयकारों से गूंज उठा।
आज 03 मई को बाबा केदारनाथ की डोली गुप्तकाशी से फाटा के लिए रवाना हो चुकी है। आर्मी के बैण्ड की मधुर धुन के साथ भक्त नाचते और जयकारे लगते जा रहे हैं।










