डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मंगलवार देर रात को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देशों श्रेणी की ओर अग्रसर है। सरकार सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रही। उन्होंने कहा की अमेरिका ने कई वर्षों पुरानी देवी देवताओं की कलाकृतियों को वापस कर दिया यह देशवासियों के लिए बहुत ही बड़ी सौगात है। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, जोगेंद्रपुर पुंडीर, दीपक धामीजा आदि मौजूद रहे।