वीपीकेएस में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया योजना का शुभारंभ
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान मेले का शुभारंभ विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया। इस योजना के अंतर्गत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा में लगभग 2.67 लाख किसानांे को फायदा मिलेगा। साथ ही गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना के शुभारंभ का प्रसारण भी दिखाया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से किसानो की आय दोगुनी करने में सहायता मिलेगी। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में छोटे किसानो को इस योजना के प्रारंभ होने से आर्थिक सहयोग मिलेगा। इस योजना में दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान आच्छादित होंगे। जिन्हें प्रतिवर्ष छह हजार रूपए तीन किश्तों में जो दो हजार प्रति किश्त के हिसाब से दिया जायेगा। इस धनराशि से छोटे एवं मझोले किसान खेती हेतु खाद, बीज व किटनाशक आदि खरीद पायेंगे। उन्होंने बताया कि मार्च तक पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में आॅनलाइन डाल दी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जनपद में इस योजना से लाभांवित किसानों की संख्या 97748 है। जिसमें 60204 किसानो ने आवेदन किया गया है और 23149 किसानो की सूचना पोर्टल पर आनलाइन अपलोड कर दी गयी है। किसान सम्मान निधि योजना की नोडल अधिकारी सीवीओ प्रियंका सिंह ने उपस्थित किसानांे को इस योजना के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया साथ इस इस योजना का उददेश्य, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर विवेकान्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डाॅ ए पटनायक ने संस्थान के क्रिया-कलापों एवं नवीन तकनीको के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने किसान अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अनेक पात्र किसानो को विवेक सौलर ड्रायर, खाद, बीज एवं कृषि यन्त्र वितरित किये। इससे पूर्व उन्होंने परिसर में विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा लगाये गये कृषि स्टाॅलो का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीडीओ मनुज गोयल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, रमेश बहुगुणा, उपजिलाधिकारी विवेक राय, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल, अनुसूचित जाति मोर्चे के अध्यक्ष सीएल टम्टा, धमेन्द्र बिष्ट, दीपक पाण्डे, तुषारकांत शाह सहित अनेक किसान एवं अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।