कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में गीत प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
स्नातक छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल एवं सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार की स्नातक रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कोटद्वार में गीत प्रोजेक्ट के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी एवं लर्नेट स्किल्स लिमिटेड देहरादून के प्लेसमेंट ऑफिसर मधुकर शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की कैरिएर एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ० ऋचा जैन ने बताया कि लर्नेट स्किल्स लिमिटेड देहरादून द्वारा महाविद्यालय में उक्त योजना के तहत अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक विभिन्न चरणों में स्नातक रोजगार उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अभ्यर्थियों को रोजगार, कौशल और भविष्य की संभावनाओं में सुधार हेतु करियर कौशल, उद्योग जगत की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप बीएफएसआई, रिटेल, आईटीईएस, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोबाइल आदि के संबंध में 120 घंटे का ऑफलाइन एवं ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के पश्चात चयनित 23 अभ्यर्थियों को इस कार्यक्रम में प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री शर्मा ने बताया कि इस महाविद्यालय की कैरिएर एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक एवं उनकी समिति के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा तथा कोटद्वार महाविद्यालय से प्रारंभ गीत प्रोजेक्ट की सफलता के बाद यह प्रोजेक्ट अब प्रदेश के 25 महाविद्यालयों में संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर व इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० प्रवीन जोशी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा 120 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए बधाई भी दी, उन्होंने इस कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी ने कहा कि डॉ० ऋचा जैन के नेतृत्व में महाविद्यालय की कैरिएर एवं प्लेसमेंट सेल छात्र-छात्राओं को रोजगार सुरक्षित करने में मदद करने हेतु लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में प्राचार्य ने जीवंत उदाहरण की सहायता से छात्र-छात्राओं को मिलने वाले अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जिससे स्किल डेवलपमेंट की तरफ से मिलने वाले सभी अवसरों का पूर्ण रूप से लाभ उठाया जा सके। उन्होंने महाविद्यालय लर्नेट स्किल्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट ऑफिसर से छात्र-छात्राओं हेतु और बेहतर अवसर प्रदान करने का आग्रह किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात रोजगार हेतु चयनित सुमित कुमार देवरानी, साक्षी धूलिया, काजल रावत, सिद्धार्थ रावत, दीक्षित भंडारी, हर्ष विश्नोई, शिखा पोखरियाल, पल्लवी, हर्षिता रानी, पायल रावत, दिव्या चौधरी, शताक्षी, मानसी, नेहा रावत, सायना परवीन, तबस्सुम, चंचल, सृष्टि भारद्वाज, रवीना, ज्योति को पुरस्कृत किया गया। कैरिएर एवं प्लेसमेंट सेल के डॉ० एस के गुप्ता द्वारा सभी अथितियों एवं छात्र-छत्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अन्य छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त व डॉ० संजय मदान एवं कैरिएर एवं प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया।