डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के संस्कृत विभाग द्वारा वैदिक ज्ञान परंपरा विषय पर एडऑन पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभागध्यक्ष डॉ इंदिरा जुगरान ने वैदिक ज्ञान परंपरा विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेद केवल धार्मिक ग्रन्थ नहीं है बल्कि ऋषि मुनिओ द्वारा दिया गया विविध क्षेत्रों का सार्वभौमिक ज्ञान है। ऋषिओं ने पूरा जीवन ज्ञान मंत्रो के माध्यम से सिद्ध किया। वैदिक ज्ञान परम्परा सनातन गंगा प्रवाह है, ऋग्वेद गोमुख है। प्राचार्य डीपी भट्ट ने भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति को वसुधैव कुटुम्बकम् व सर्वे भवन्तु सुखिनः जैसे मूल्यों से समृद्ध बताया। इस मौके पर डॉ रेखा नौटियाल, डॉ कामना लोहानी, डॉ कंचन सिंह, डॉ पूनम पांडे, डॉ अंजली वर्मा, डॉ शशिबाला, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ भावना जोशी आदि थे।