कमल बिष्ट/कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी व प्रभारी एएचटीयू के नेतृत्व में एएचटीयू कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डॉ० सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, निर्देशिका डॉ० कुमुद चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रेखा गौड़ व अन्य अध्यापक, अध्यापिकाओं की उपस्थिति में बच्चों को महिला सम्बन्धी अपराध, गुड टच-बैड टच, नशे के विरुद्ध बचाव, सड़क सुरक्षा व नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाये जाने, साइबर अपराध से बचाव, विकलांगों के प्रति किये जाने वाले व्यवहारों तथा मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, साइबर क्राइम, किरायेदारों व बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन करवाने, नए कानून के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।तत्पश्चात जानकारी दी कि किसी के साथ भी कोई अपराध होने पर डायल 112 पर कॉल करे तथा यदि किसी के साथ साइबर अपराध हो तो वह तत्काल 1930 पर कॉल कर पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सरकारी नंबर को भी दिया गया जिससे बालक, बालिकाएं अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं सभी को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की जानकारी देकर गौरा शक्ति ऐप में रजिस्टेशन कराया गया।
इस दौरान पुलिस टीम एएचटीयू कोटद्वार व महिला हेल्प डेस्क कोटद्वार महिला उप निरीक्षक सुमन लता, विद्या मेहता, पीआरडी पुष्पा सम्मलित थे।