पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाया
निबन्ध, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
कमल बिष्ट/कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में गांधी और शास्त्री जयन्ती के अवसर पर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय के सम्पर्क मार्गों की सफाई का कार्य किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी तथा वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद कुमार रमोला के द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके देश सेवा के लिए उनके त्याग और योगदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित किये गये स्वच्छता कार्यों के साथ ही निबन्ध, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।निबन्ध प्रतियोगिता में कु० सानिया कक्षा 12 ने प्रथम, साहिल नेगी कक्षा 12 ने द्वितीय तथा कु० चांदनी कक्षा 11 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कु० सपना कक्षा 10 प्रथम, आकाश रावत कक्षा 10 द्वितीय व दिया नेगी कक्षा 10 तृतीय, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में रितेश कक्षा -10 प्रथम, कु० रश्मि कक्षा 10 द्वितीय व कु० रितिका कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छता कार्यों में विद्यालय के शिक्षकों प्रमोद कुमार रमोला, प्रकाश चन्द्र कैंथोला, सतीश चंद्र शाह, नीरज रमोला, कैलाश रावत, संजय कुमार ने सहयोग किया।