आपको बता दें कि बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई हैं, हालात इस तरह खराब हो गए हैं कि कई जगह जानमाल का नुक़सान भी सकता है, क्षेत्र के लोग दिक्कत में हैं।
ऐसा ही मामला जौनसार बावर के कंकनोई से दोऊ छानी तक बनी सड़क का है, जहां 15 दिन से सड़क बन्द है और लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे खतरा लगातार बना हुआ है। जिसको लेकर विभाग को ग्रामीणों द्वारा कई बार अवगत करवाया जा चुका है, परन्तु अभी तक विभाग सो रहा है।
ग्रामीणों का कहना कि काश्तकारों की फसल खेतों में ही खराब हो रही है, सड़क मार्ग पूर्णतः बंद है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्शन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन एक्शन ने ना कोई मौका मुआयना किया न किसी अधिकारी को भेजा, ना ही जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाया। लग रहा है जैसे एक्शन साहब किसी नेता के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। अफसरों की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में काफी रोष है।












