रिपोर्ट नदीम परवेज पिथौरागढ़ धारचूला
धारचूला सीमांत के गावं बलवाकोट के सिक्किम में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई शहीद रविन्द्र थापा की मृत्यु आज उनका शव पेतृक गांव बलवाकोट के पयांपोडी पहुंचा।
शहीद रविन्द्र थापा का अन्तिम संस्कार महाकाली नदी के तट पर पुरे विधी विधान से किया गया सेना के द्वारा सलामी दी गयी स्कूली बच्चों के बैंड बाजे के साथ शव यात्रा निकली नम आखों से लोगो ने रविन्द्र थापा को अंतिम विदाई दी। सेना के कर्नल सरदार अजय पाल सिंह ने व सयुंक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी धारचूला ने पुष्प अर्पित किये। सैना के साथ स्थानीय प्रधान व जिलापंचायत सदस्य। व शहीद के चचा भुपेन्द्र थापा लक्ष्मण थापा परिजन व साथी मोजुद रहे।
बलवाकोट मेें अंतिम संस्कार हुआ।