देहरादून। जिला पंंचायत का दुधली, डोईवाला में अवैध टेक्स वसूली के संबंध में स्थानीय निवासियों ने नवक्रान्ति संगठन कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून को अवैध टैक्स को तत्काल बन्द करने एव अवैध टेक्स वसूली करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से दूधली ग्राम पंचायत में पुलिस चैकी से थोड़ा सा आगे जिला पंचायत ने बैरियर लगाकर अवैध वसूली की है। लोडिंग, अनलोडिंग के नाम पर वहां से गुजरने वाले प्रत्येक माल वाहन से टैक्स वसूला जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों को भी इस वसूली में लपेटा जाता है। बैरियर पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें छह हजार रुपये का मानदेय दिया जाता है। कोरोना काल में बाहर की गाड़ियां आनी बंद हो गई हैं। उन्हें अपने मानदेय के बराबर वसूली करने का निर्देश है। इसलिए कोई स्थानीय हो या बाहरी वह प्रत्येक से वसूली करेंगे। यहां तक कि स्थानीय ग्रामीणों के दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टोकर ले जाने पर भी टैक्स मांगा जाता है और लोगों से दुव्र्यवाहर किया जाता है। यहां तक कि मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस अवैध वसूली को लेकर राजनीतिक शह होने की बात कही जाती है।
नियमानुसार जिला पंचायत को इस तरह से बैरियर लगाकर वसूली करने का अधिकार नहीं है। पीडब्लूडी की सड़क पर जिला पंचायत कैसे वसूली कर सकती है। यदि वसूली करना आवश्यक हो तो जिला पंचायत की सड़कों पर यह की जा सकती है। नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने जिलाधिकारी को यह पत्र सौंपा है। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि अवैध वसूली का संज्ञान लिया जाए। यदि अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। पत्र में गंभीर सिंह चैहान, विजय, सुमित और शंकर सिंह भाटिया के हस्ताक्षर हैं।












