हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के अंतर्गत वांण स्थित लाटू धाम के कपाट खुलने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल ने वांण के ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैसाख पूर्णमासी 12 मई को वांण स्थित लाटू धाम के कपाट 6 माह के खोलें जाएंगे। मंदिर कमेटी के द्वारा कपाटों उद्घाटन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस अवसर पर वांण गांव में आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरें को देखते हुए राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल वांण गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर प्रस्तावित दौरें को देखते हुए तैयारियों पर चर्चा की इस दौरान सीएम के वांण गांव में आने पर उनका स्वागत किस तरह से किया किया जाएगा, उनके सम्मुख कौन, कौन सी प्रमुख मांगें उठाईं जाएगी इस पर विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,वांण लाटू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट,लाटू मंदिर के मुख्य पुजारी खीम सिंह, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, समिति के सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, रामेश्वरी देवी,ममंद अध्यक्ष नंदी देवी,युमंद अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पंचोली, प्रधान पुष्पा देवी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सीएम के हैलीकॉप्टर के उतरने, सड़क से मंदिर तक आने, जाने,सभा स्थल आदि पर राज्य मंत्री ने थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ वांण गांव में स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्णय लिए।
——-
जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल ने आयुष्मान ग्राम घेस,हिमनी बलाण का भ्रमण कर इस क्षेत्र भारी मात्रा में उत्पादित हो रही कुटकी सहित अन्य जड़ी-बूटी की किसानों से जानकारी लेते हुए जड़ी-बूटियों के उत्पादन में आ रही दिक्कतों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिस तादाद में घेस घाटी में कुटकी सहित अन्य जड़ी-बूटियों का उत्पादन किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने किसानों से जड़ी-बूटी के उत्पादन को और अधिक बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि उत्पादन में जो भी समस्याएं उनको आ रही हैं, वें सीधे उन्हें बताएं जिससे की उनका निराकरण किया जा सके। किसानों ने बताया कि घेस घाटी में लगभग सभी किसान कुटकी सहित अन्य जड़ी-बूटियों का उत्पादन कर रहें, प्रतिवर्ष इस घाटी से करोड़ो रूपयों की जड़ी-बूटी का निर्यात किया जा रहा है।जिसकी उपाध्यक्ष ने जमकर सराहा की इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र बिष्ट आदि साथ चल रहे थे।