रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल एवं मुख्य विकास अधिकारी व नोडल आफिसर स्वीप नरेश कुमार के निर्देशन में जनपद में 14 फरवरी 2022 को विधान सभावार होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद के अंतर्गत आज मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में एक्सेल डेवलपमेंट एण्ड एजुकेशन सोसायटी टीम द्वारा उत्तराखंड चुनाव कौथिग कार्यक्रम के माध्यम से विधान सभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने हेतु अपने.अपने बूथ पर उपस्थित हों, इसके लिए उत्तराखंड चुनाव कौथिग संदेश के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा संदेश दिए गए। इस दल द्वारा 03 फरवरी को नगरासू व मयाली में तथा 04 फरवरी को बुढना नौसार व कोटली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंजीकृत अन्य दलों में देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच द्वारा 05 फरवरी को बज्यूण में, 06 फरवरी को टाट व बैंजी में तथा 07 फरवरी को चोपड़ा व चामक में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे।
इसी तरह रुद्र कला समिति द्वारा 05 फरवरी को सेरा में, 06 फरवरी को खरगेड़ व बांसी में तथा 07 फरवरी को क्वीलाखाल व सकलाना में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डांडी कांठी महिलाध्पुरुष जागरुक उत्थान समिति द्वारा चंद्रनगर में 06 फरवरी कोएऊखीमठ व मक्कू में 07 फरवरी को तथा 08 फरवरी को बसुकेदार व किमांणा में तथा उत्सव गु्रप उत्तराखंड द्वारा 08 फरवरी को बणतौलीए 09 फरवरी को बणगांव व लुठियाण तथा 10 फरवरी को पौंठी व कमोल्डी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप कार्यक्रम ने संबंधित अधिकारियों व पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के टीम लीडरों को निर्देशित किया कि जनपद के बूथ स्तर पर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जन जागरुकता कार्यक्रम करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को उत्तराखंड कौथिग संदेश देते हुए आयोजित गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।












