सत्यपाल नेगी/उत्तराखण्ड समाचार
टिहरी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व टिहरी जिला चुनाव मैनोफेस्टो प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा आजकल टिहरी जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। लक्ष्मी राणा धनोल्टी विधानसभा के नैनबाग पहुंची, यहाँ कांग्रेसियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

उसके बाद उन्होंने कॉग्रेस पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ चुनावी घोषणा पत्र में रखे जाने वाले जन मुद्दों पर गहन विचार मंथन किया। उन्होंने सभी लोगों को अभी से घर-घर जाकर भाजपा सरकार की नाकामियां एवं बेतहासा बढ़ती महँगाई पर जनता को जागरूक करने की अपील की।
इस दौरान विधानसभा धनोल्टी के अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष सहित कई सदस्य मौजूद रहे।












