गैरसैंण। अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित भट्ट की अध्यक्षता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित भट्ट द्वारा विद्यालय के छात्र छत्राओं को विधिक कानूनी विषयों और अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने समाज में बढते हुए साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा यायातयात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार राकेश पल्लव, थानाध्यक्ष गैरसैंण, नवोदय विद्वालय के प्रधानाचार्य आरती गुसांई, के एम विजल्वाण, रानी देवी, पेरा लीगल कार्यकर्ता, अधिवक्ता के एस झिंक्वाण, वी पी काला, के एन जुयाल, के एस बिष्ट, छात्र छात्राऐं व अभिभावकगण मौजूद रहे।