डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र के जाखन नदी पुल के समीप स्थित अंग्रेजी व देसी शराब के ठेकों पर धड़ल्ले से ओवररेटिंग किए जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि दुकान संचालक हर बोतल पर एमआरपी से दस से 50 तक अधिक वसूल रहे हैं, जिससे उनकी जेब पर सीधा अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके पर लंबे समय से ओवररेटिंग जारी है, लेकिन इसे रोकने के लिए प्रशासन अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठा पाया है। उनका आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत के कारण ही दुकान संचालक खुलेआम मनमानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि अतिरिक्त वसूली का विरोध करने पर कई बार उन्हें गाली-गलौज और धमकी का सामना भी करना पड़ा है। लोगों का कहना है कि एमआरपी से ऊपर पैसा लेना उपभोक्ता अधिकारों का हनन है। इसके अलावा ओवरहेड चार्जिंग से ठेका संचालक काला पैसा कमाते हैं, जिससे सरकार के राजस्व को भी नुकसान होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रक्रिया न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शराब ठेकों पर नियमित निरीक्षण कर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक ओवररेटिंग की यह समस्या खत्म नहीं होगी। ग्राहकों का यह भी कहना है कि प्रशासन द्वारा शुरुआती दावे तो किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई न होने से वे ‘हवाई जुमले’ साबित हो रहे हैं। वहीं, ठेका संचालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने डीएम और आबकारी विभाग से इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। उधर, जब इस बाबत आबकारी अधिकारी से वार्ता करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।











