रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह चौहान
पुरोला। पुलिस ने भारी मात्रा में चंडीगढ़ से लायी जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। शराब यहाँ पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से पहुँचाई जा रही है। आजकल गांवों के गली मुहल्लों में राज्य से बाहर की शराब की खाली बोतलें अक्सर देखनें को मिल रही है जिससे पुलिसएआबकारी विभाग की सांठगांठ शराब माफियों के साथ मिले होनें की आशंका जाहिर करती है।
रुटिन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस से शनिवार सुबह को पुरोला नौगाॅव मोटर मार्ग के लीसा डिपो के पास एचपी63डी2पी86एलपी ट्रक से 164 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की शराब बरामद की है। एलपी वाहन ईटो से भरा हुआ था ईंट के नीचे शराब की पेटिया रखी हुई थी। पुलिस ने वाहन चालक गुलाम पुत्र लाली निवासी ग्राम हेडसू अटाल त्यूणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम मे उप निरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल, कास्टेबल भौपाल सिंह, ममलेश रावत, कुवर सिंह आदि शामिल थे। सीओ श्रीधर बडोला ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने हेतु यहाँ शराब पहुँचाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को एसपी ने ढाई हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया है।