फोटो-सीमान्त नगर जोशीमठ का उत्कृष्ठ एव संस्कारित शिक्षा का केन्द्र विद्या मंन्दिर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंन्दिर इण्टर कालेज के निरन्तर अध्यापन व विविध गतिविधियों के कार्यक्रमो की अभिभावको ने भी सराहना की। लाॅकडाउन अवधि मे लगातार सक्रिय रहे अध्यापक व छात्र।
सरस्वती विद्या मंन्दिर इण्टर कालेज प्रबन्धन द्वारा विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी केाविड कफ्र्यू के दौरान शिक्षण के साथ ही अन्य गतिविधियो का नियमित संचालन किया है। विद्यालय के छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए पाठयक्रम के अलावा पाठयचर्चा व आनॅलाइन माध्यम से विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है। विद्यालय द्वारा अब तक विद्यालय कलेण्डर की नियमित प्रतियोगिताओं के साथ ही एटीएल प्रायोजित किडेक्स एटलीस्ट-5 प्रतिभाग प्रतियोगिता, कोविड-19 के अनुरूप ब्यवहार प्रमाण पत्र प्रतियोगिता, एनएसएस व एनसीसी आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता, एनसीईआरटी के शिक्षा संबन्धी दीक्षा एप पर छात्र विकास की विविध प्रतियोगिताएं,कोविड-19 जनजागारण पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता,पर्यावरण संरक्षण् पर प्रकृति उन्मुक्त चित्रण व भाषण प्रतियोगिता सहित अनेक अन्य प्रतियोगिताओ का आयेाजन किया गया, जिसमे विद्यालय मे अध्ययनरत 88प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे कई छात्र-छात्राओ ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब्बल स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने छात्रों की सक्रियता की सराहना करते हुए अध्यापको का मार्गदर्शन व अभिभावको के सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया तथा इसी प्रकार निरन्तर सक्रियता बनाए रखने की अपेक्षा की।
कोविड काल मे आॅन लाइन हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं मे छात्र किसन उनियाल,अंशुल राणा व छात्रा करीना चाौहान, शिवानी महिपाल ने पहला स्थान तथा छात्रा निधि कपरूवाण, प्रिन्सी पांडे, स्नेहलता पंवार व कुनकुन कुॅवर ने दूसरा जबकि सचिन महिपाल व अन्य छात्रो ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कोविड कफ्र्यू व लाॅक डाउन मे भी विद्यालय द्वारा नियमित पठन-पाठन व विविध गतिविधियो की सराहना करते हुए अभिभावक संजय शैलानी, रघुबीर सिंह नेगी आदि विद्यालय के कार्यो पर खुशी जाहिर करते हुए अभिभावको की ओर से निरन्तर सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।









