हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि स्थानीय लोक संस्कृति को बचाने एवं उन्हें संरक्षित रखने के लिए स्थानीय मेलों का बेहद महत्व है। समय-समय पर स्थानीय मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए।
पर्यटन नगरी लोहाजंग में आयोजित 5 दिवसीय पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पूर्व विधायक के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति महानतम संस्कृति में से एक हैं। इसके संरक्षण के लिए समय -समय पर मेलों का आयोजन किया जाना जरूरी है ताकि इस संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके साथ ही नवोदित कलाकारों को बेहतर मंच मिल सकें।इस मौके पर विधायक ने मेले को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए मेले को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने मेले की सराहना करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, संरक्षक प्रदुम्न सिंह पुजारी, सचिव खड़क सिंह बिष्ट, प्रबंधक बख्तावर सिंह, प्रकाश उनियाल आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक को एक मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमोती देवी,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट हरमल के पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया, हरीश गड़िया,बांक के दर्शन दानू, गिरीश चमोला, भाजपा उपाध्यक्ष गब्बर सिंह, त्रिलोक सिंह राणा, तेजपाल सिंह रावत, गंगा सिंह, विरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधान कलावती गड़िया, कृष्णा बिष्ट,कांग्रेसी नेता संदीप पटवाल, देवराज रावत, विद्युत उपभोक्ता मंच के सदस्य अर्जुन बिष्ट, लीगल मैंबर संतोष डिमरी आदि ने बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। मेले के अंतिम दिन बंधाणी सांस्कृतिक समिति सूना के साथ ही स्थानीय महिला मंगल दलों, स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।देर सायं तक चले कार्यक्रमों के दौरान विधायक सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मेले का संचालन मोहन सिंह बिष्ट ने किया।
——–
खेल कूद प्रतियोगिताओं के तहत शतरंज में दीपू, सचिन, बैडमिंटन महिला में यमुना, मंजू, पुरूष वर्ग में प्रवीण, हिमांशु कैरम सिंगल में दर्शन सिंह दानू एवं राजेंद्र ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर कैरम डबल में आंनद व चंदन की जोड़ी विजेता एवं रणजीत पटवाल व लक्ष्मण सिंह बिष्ट की जोड़ी उपविजेता रही। वालीबाल प्रतियोगिता में देवाल की टीम विजेता व वांण उपविजेता रही।