रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के ग्रामीण क्षेत्रों में आज कल पशुओं में तेजी से फैल रहे लम्पी वायरस से जहाँ पशु पालको की चिंता बढ़ा दीं है,तो वहीं पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी इस वायरस से पशुओं को बचाने के लिए गॉंव गॉंव जाकर टीकाकरण कर रही है।
आपको बता दे आज जनपद के दुरस्त गॉंव मदोला में पहुँचकर पशु विभाग की टीम द्वारा लम्पी वायरस से ग्रसित 12 मवेशियों पर टीके लगाये गये और दवाईयाँ दी गई,साथ ही अन्य पशुओं पर यह रोग न फैले उन्हें भी टीके लगाये गये। पशु चिकित्सको द्वारा गोशालाओ में जाकर 50 से अधिक मवेशियों का टीकाकरण किया गया तथा दवाईयां वितरित की गयी।
पशु चिकित्सक सीमा ने बताया कि लम्पी वायरस एक खतरनाक संक्रांमक रोग है इससे जानवरो के शरीर पर गांठें होती है,यह जानवरो से जानवरो में फैलने वाला रोग है,समय पर टीका व ईलाज नहीं किया गया तो पशुओं की मौत भी हो जाती है,उन्होंने सभी ग्रामीण पशु पालको से अपील की है कि अपने गोशालाओ में साफ सफाई रखे तथा धुँए का स्तेमाल करते हैं जिससे मच्छर,मख्खीं जानवरो के आस पास ना बैठे।
वहीं ग्राम प्रधान रोशनी देवी सहित ग्रामीणों का कहना है कि यह लम्पी रोग तेजी से पशुओं में फैल रहा है,इस रोग के चलते कुछ पशुओं की मौते भी हो चुकी है,आज पशु चिकित्सको की टीम गॉंव में आकर टीकाकरण कर रही है,ताकि यह रोग अन्य जानवरों में ना फैले।











