चमेली: आज दिनांक 16/03/2025 को मां चंडिका देवरा यात्रा तैयारियों को लेकर सातवीं ब्रह्मकोटि बैठक अध्यक्ष /मठपति श्री दिलबर सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,
सर्व प्रथम बैठक में पिछला आय व्यय समिति के सचिव ईश्वर सिंह राणा, एवं कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने बैठक में प्रस्तुत किया,
2– ब्रह्मकोटि के पण्डित जनों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया, जिसमें कि ब्रह्मकोटि खाल से चंद्र बल्लभ बेंजवाल, ब्राह्मण खाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसमें कि 27 बांदी गांवों के सदस्य व भक्त जन बैठक में उपस्थित रहे।