भव्य शोभायात्रा में मातृशक्ति पवित्र कलश लेकर चली।
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। रेलवे कालोनी स्थिति श्री शिव शक्ति साईं मंदिर में 18 वां साईं महोत्सव 22 आरंभ हुआ तथा 23 फरवरी को संपन्न होगा। प्राप्त जानकारी के तहत मंदिर के संरक्षक एवं साईं महोत्सव के संयोजक संजय मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज प्रातः मंदिर में बाबा का अभिषेक पूजन और आरती संपन्न हुई। मंदिर में सभी देवताओं की पूजा अर्चना की गई।
आज ही 2 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, यात्रा में आगे आगे मातृ शक्ति पवित्र कलश लेकर चली। यह भव्य यात्रा श्री साईं मंदिर से आरम्भ होकर बाजार स्टेशन रोड़, गोविन्द नगर होकर बीरबाला तिलू रौतेली चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग झंडा चौक होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से चलकर वापिस साईं मंदिर में जाकर यात्रा संपन्न हुई।
यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झाकियां भी शोभा यात्रा में दिखाई दी।
संजय मित्तल ने बताया कि मंदिर कमेटी के समस्त लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
कल 23 फरवरी को द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः 8 बजे साईं पूजन हवन आहुति, और 11 बजे से बाबा का विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा में पूर्व महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व व्लाॅक प्रमुख गीता नेगी, एडवोकेट किशन पंवार, एडवोकेट योजना शर्मा, महोत्सव संयोजक संजय मित्तल, पार्षद कविता मित्तल, रश्मि त्रिपाठी, साधना त्रिपाठी, नुपुर दीक्षित, वन्दना अग्रवाल,
विजय माहेश्वरी, प्रीति अग्रवाल, सुनीता माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, सौरभ गुप्ता, राजीव कपूर, नरेन्द्र कुमार शर्मा, अंजुम कुमार बडोला ईट्स रेस्टोरेंट वाले, अनीता राजपूत, सुषमा जखमोला, सकुन्तला बुडाकोटी, विजय रावत, प्रमोद रावत सहित सैकड़ों मातृशक्ति एवं भक्तजन शामिल रहे।