उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत ने संगठन के मांग पत्र पर प्रगति हेतु शासन स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करने की मांग की है। संगठन के महामंत्री प्रशांत मेहता ने उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा श्री सत्य प्रकाश को पत्र प्रेषित करते हुए महासंघ के 11 सूत्रिये मांग पत्र पर पूर्व की भाँति जल्द समीक्षा बैठक करवाने एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने का अनुरोध किया हैं।
राजकीय विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों से संबंधित अनेक समस्याएं लंबित हैं जिनका निस्तारण किया जाना अति आवश्यक हैं। शासन द्वारा पूर्व में भी बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी समीक्षा किया जाना काफी समय से लंबित हैं।
जारीकर्ता
महामंत्री
उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ