हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
विश्व महिला दिवस के मौके पर ब्लॉक मुख्यालय देवाल में थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भिटोली का वितरण करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंगल दलों की मांग के अनुरूप 50-50 हजार रुपए की सामग्री देने की घोषणा की जिसका महिलाओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
बस स्टेशन देवाल में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन समारोह भिटोल महोत्सव का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने महिला दिवस की बधाई देते हुए भिटोली आयोजन की सराहना की
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में महिलाएं उच्चतम पदों पर आसीन हैं, किंतु आज मां के प्रति गिरता सम्मान चिंतनीय विषय है। विधायक ने नंदा राजजात पर चर्चा करते हुए पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के लिए प्रस्ताव देने की अपील की इस मौके उन्होंने बताया कि जल्द ही सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं नंदा राजजात से पूर्व थराली -वांण मोटर सड़क का सुधारीकरण, डामरीकरण हों जाएंगा।इस मौके पर एबीपी की राष्ट्रीय सदस्य उर्मिला बिष्ट ने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों, समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने 7 मार्च को देवाल में ही आयोजित महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में एक वक्ता के द्वारा 8 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में नही आने की कसम खिलाने की आलोचना की।इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, देवाल कौथिंग के अध्यक्ष लखन रावत, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए 7 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में एक वक्ता के द्वारा दिए गए वक्तव्यों की जमकर आलोचना की।
आयोजन मंडल के लखन रावत, माइकल मेहर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, मंत्री नरेंद्र सिंह बागड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता आलम सिंह बिष्ट, हरीश गड़िया, हरीश पांडे,नरेन्द्र बिष्ट,नंदू बहुगुणा, प्रेम सिंह धर्मेंद्र रावत, सुबोध फर्स्वाण, धर्मेंद्र बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट,विनायक मिश्रा,किशन गड़िया, सुबोध फर्स्वाण,क्षेपंस खड़क बिष्ट,प्रधान सुनीता तिवारी, कलावती गड़िया,सरोज बागड़ी, कलावती बिष्ट, खीम राम, बख्तावर बिष्ट,दिवान राम, बलाण के उपप्रधान विक्की,कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह पांगती, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा,गुवेला निवासी एवं देहरादून के युवा व्यवसाई नरेन्द्र बिष्ट आदि ने आयोजन में मुख्य भूमिका अदा की इस मौके पर क्षेत्र की महिला मंगल दलों के साथ ही नीलेश डांस ग्रुप बागेश्वर ने आकृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
—–
भिटोली वितरण के तहत महिला मंगल दल ताजपुर,तलौर पदमल्ला,बांक,धरा, मोटापा,सवाड़,हरमल,अटठू बेराधार ओडर सिलगी,फल्दियागांव, मुन्दोली,सुय्या,लिगड़ी,उलंग्रा,सेलखोला,इच्छौली,कैल,ग्वीला,रैन,चौड़,वांण लौसरी,देवसारी,बमणबेरा,कांडेई, कोठी,कोटेड़ा, उदेपुर,सरकोट,तोरती,घेस एवं बांक को भिटोली के तहत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।