गैरसैंण। बाल विकास कार्यालय के सभागार में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम व प्लान इंडिया, बाल विकास परियोजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी कर पहली सितम्बर से 7 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के क्रियान्वयन हेतु अभियान का शुभारंभ किया गया।
गोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी गीता वर्मा ने कहा कि अभियान के तहत ब्लाक में संचालित 190 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 साल से कम उम्र के सभी बच्चों के पोषण की स्थिति का मापन कर कुपोषित बच्चों की पारदर्शिता के साथ पहचान की जायेगी और चिन्हित बच्चों के उपचार हेतु संदर्भित सेवाओं की प्रक्रियाओं को आंगनबाड़ी सेविकाओं ए0एन0एम0 व आशाओं
के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त चिन्हित बच्चों के घरों पर होम विजिट कर कुपोषण से निजात दिलाने हेतु अभियान को प्रभावी बनाने की पहल की जायेगी।
बैठक में परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मनोज खंडूरी, प्रभारी बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी गीता वर्मा, आशा भट, गीता बिष्ट, आशा समन्वयिका शकुंतला पंवार एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।