डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भानियावाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 115वें संस्करण को सुना गया। जिसमें उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्वामी विवेकानंद की आगामी जयंती पर इन महान विभूतियों को नमन किया।
इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट और भारत में तेजी से हो रहे गेमिंग स्पेस के विस्तार का जिक्र किया। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए तीन चरण रुको, सोचो और एक्शन लो की बात कही। जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाए, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हर क्षेत्र में विकास के प्रति समर्पण और युवाओं के लिए प्रेरक उपलब्धियां देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
सांसद भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दृष्टिकोण से जुड़ने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे देशभर में उनका व्यापक जनसमर्थन और अधिक सशक्त हो रहा है। इस दौरान में जिला मंत्री विनय कंडवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, संजीव सैनी, ईश्वर चंद अग्रवाल, ईश्वर रौठाण, भारत गुप्ता, सुमेर चंद रवि, संपूर्ण रावत, विक्रम नेगी, सुनीता सैनी, सुरेश सैनी, सोनू गोयल, चंदन जायसवाल, मनीष यादव, नीलम नेगी, संदीप नेगी, राममूर्ति देवी, विनीत मनवाल, मनमोहन नौटियाल, संतोषी बहुगुणा आदि मौजूद रहे।