
फोटो.औली में आईटीबीपी व जीएमवीएन के स्कीइंग कोर्स शुरू।
प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ धाम, माणा व नीती घाटी के साथ ही विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली बर्फ से लकदक हो गई है। वीकेंड पर बर्फबारी का नजारा नजदीक से देखने के लिए सैकड़ों प्रकृति प्रेमी पर्यटक हिमालय की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं।
चौपता, औली, गौरसों बुग्याल आदि पर्यटन व ट्रैकिंग स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा देखा जा सकता है।औली में बर्फबारी के बाद पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली ने स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिए हैं।आईटीबीपी का यह उच्चस्तरीय प्रशिक्षण संस्थान आईटीबीपी व अन्य पुलिस बलों के जवानों व अधिकारियों को स्कीइंग व पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देता है।
संस्थान के उप सेनानी नितेश शर्मा के अनुसार वर्तमान में संस्थान द्वारा स्कीइंग के बेसिक व एडवांस कोर्स के साथ ही ऑपरेशनल कोर्स भी संचालित किये जा रहे हैं।
इस बीच गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिए हैं, इंटरमीडिएट कोर्स, बेसिक कोर्स व सात दिवसीय कोर्स के लिए प्रशिक्षणार्थी औली पहुंच गए हैं, जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के अनुसार अभी 6 प्रशिक्षणार्थी औली पहुंचे हैं, जिन्हें बेसिक व सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा सात व चौदह दिवसीय कोर्स के लिए भी प्रशिक्षणार्थी निगम से संपर्क कर रहे हैं।
इधर श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब.लोकपाल, फूलों की घाटी, उर्गम घाटी व चिनाप घाटी में ताजे हिमपात के बाद निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।












