डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। संगम क्लब, भानियावाला की ओर से कान्हरवाला में दो दिवसीय बलिदानी मनजीत सिंह चौहान मेमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। वहीं, फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने बलिदानियों के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। विधायक गैरोला ने बलिदानी मनजीत की माता कमला देवी, पत्नी शीला चौहान और अन्य बलिदानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भानियावाला क्लब और संगम क्लब के बीच खेला गया। जिसमें भानियावाला क्लब विजयी रहा। दूसरा मैच यूथ क्लब और डोईवाला क्लब के बीच खेला गया जिसमें डोईवाला क्लब विजयी रहा। तीसरा मैच जौलीग्रांट क्लब और हिमालयन क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हिमालयन क्बल विजयी रहा। चौथे मैच में संघर्ष क्लब ने जौलीग्रांट द्वितीय को हराया। अब फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, राजन गोयल, सभासद ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी, विक्रम नेगी, गगन गोयल, हिमांशु राणा, दीपक चौहान आदि उपस्थित रहे।











