थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कांग्रेस मनरेगा प्रकोष्ठ ने मनरेगा कर्मियों की मांग को जायज ठहराते हुए, सरकार से तत्काल उनकी मांग को पूरी किए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है।
उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से राज्यपाल को भेजे एक ज्ञापन में देवाल के पूर्व प्रमुख एवं मनरेगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवी दत्त कुनियाल ने कहा हैं कि पिछले दो महिनों से अधिक समय से समायोजन की मांग को लेकर मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से जुड़े हुए कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारपरक विकास कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान केवल राज्य सरकार ही नही कर रही बल्कि केंद्र सरकार के द्वारा भी इनके मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें संविदा कर्मी घोषित किए जाने पर राज्य सरकार को अधिक वित्तीय भार नही पड़ेगा। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से तत्काल राज्य सरकार को मनरेगा कर्मियों की मांग को पूरा किए जाने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा शीघ्र मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी नही किए जाने पर कांग्रेस मनरेगा प्रकोष्ठ भी कर्मियों समर्थन पर सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगा। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।










