रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती ही जा रही है। जिस तरह पूरे देश में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार हो रहा है उसी क्रम शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से चुनाव लड़ी रेखा देवी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
उन्हे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा डोईवाला से प्रत्याशी रहे राजू मौर्य केतन ने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनके साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कर्मवीर सैनी, हर्ष, संजय सैनी, अभिनव कुमार शामिल हैं।
डोईवाला विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सक्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता मजबूती से संगठन तैयार करने में जुट गए है वार्ड नंबर 12 से वरिष्ठ समाजसेवी सचिन कुमार पाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मुकेश पांडेए जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह, मिडिया प्रभारी विजय पाठक, नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष आयशा खान, सचिव बबीता कंडवाल, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी कुरैशी आदि मौजूद रहे।












