थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत सोड़िग ग्राम पंचायत के सोड़िग से जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक बेराधार के अंतर्गत अनुसूचित बस्ती व डंगडरू एवं थराली ब्लाक के अंतर्गत केरा से राइंका सोल डुग्री तक मोटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्रीय जनता ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए जल्द ही इन स्वीकृत मोटर सड़कों पर निर्मिण कार्य शुरू होने की आशा व्यक्त की है।
गत वर्ष 31 दिसंबर को संयुक्त सचिव श्याम सिंह के हस्ताक्षरों से जारी आदेश के तहत थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवाल ब्लाक के ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क के किमी 17 से सोड़िग, ग्राम पंचायत देवसारी के सोड़िग लग्गा त्रिकोट जूनियर हाईस्कूल देवसारी तक 4.5 किमी सड़क एवं एक 20 मीटर स्पान के पुल निर्माण एवं इसी ब्लाक के अंतर्गत बेराधार गांव के अंतर्गत बलीबूबू-चौराधार-सिमारो-डंगडरू तक 2.5 किमी एवं थराली ब्लाक के अंतर्गत केरा गांव से राइंका डुंग्री तक 4 किमी मोटर सड़क के निर्माण के लिए शासन के द्वारा 10-10 हजार रुपए टोकन मनी के साथ ही निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
देवाल ब्लाक के प्रमुख डॉ दर्शन दानू, थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, राज्य आंदोलनकारी व देवसारी के पूर्व क्षेपंस हरेंद्र सिंह बिष्ट, देवसारी सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह कठैत, देवसारी की प्रधान यशोदा बिष्ट, सरकोट की प्रधान सुनिता तिवाड़ी, क्षेपंस रमेश राम आदि ने सड़कों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज एवं थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह का आभार व्यक्त किया है।