गैरसैैण। गैरसैंण ब्लाक के मठकोट गांव में अज्ञात बीमारी से पूर्व सैनिक रामसिंह पुत्र बचन सिंह 72 के इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से गत दो माह के अंतर्गत मरने वालों की संख्या 6 हो गई है ।
विगत दो माह के अंतराल में मठकोट गांव में 6 व्यक्तियों की मौत हो जाने से गांव तथा आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मठकोट गांव में सितंम्बर माह में दो चिकित्सीय कैम्प स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने के वावजूद बिमारों की संख्या में कमी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली को सूचित किया, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों के उपचारार्थ आदेश दिये और अनुपालन में 12 अक्टूवर को मठकोट में सी एच सी के अधीक्षक डा0मणी भूषण पंत के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगों को जांचोपरांत दवाईयां वितरित की गई।
12 अक्टूवर को ही गांव के कुछ बीमार लोग निजी वाहन से इलाज के लिए श्रीनगर गये जिसमें एक पूर्व सैनिक रामसिंह 72 भी थे जिनका रविवार को इलाज के दौरान रात्रि 10 बजे राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर में मृत्यु हो गई। सोमवार को उनके पैतृक घाट में उनकी अंतेष्ठि की गई। इस दौरान पूरे गांव के लोग मौजूद रहे। गांव में गमगीन व दहशत का वातावरण बना हुआ है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 मणी भूषण पंत ने बताया कि मठकोट गांव में एक फार्मासिस्ट व ए एन एम भेज दिये गये हैं। जांच सूचना के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी तथा क्षेत्र में तैनात फार्मासिस्ट अरूण जोशी को मठकोट में ग्रामीणों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने व स्थिति नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंन ने कहा कि ग्रामीणों को घबराने की आवश्यकता नहीं है वहां पर किसी भी प्रकार का संक्रामक बिमारी नहीं है जिन लोगों की मृत्यु हुई है वह अलग अलग कारणों से हुई है।
मंगलवार को मठकोट में एक दिवसीय आकस्मिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले से एक फिजीशियन तथा गैरसैंण से चिकित्सकों व पैरामेडीकल की टीम आवश्यक उपकरणों व दवाईयों के साथ पहुंचेंगे।