अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाॅक के पनुवानौला कस्बे से यात्रियों से भरी एक टैक्सी मैक्स वाहन अल्मोड़ा की ओर आते वक्त अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैक्स चालक अन्य वाहन को पास देने के चक्कर में असंतुलित खो बैठा और गाड़ी सड़क से उतर गई। इस वाहन में नौ लोग सवार थे। संयोग से पेड़ से टकराने से सभी नौ सवारियाॅ बाल-बाल बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 3615 नौ यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। तभी अचानक पनुवानौला से लगभग डेढ़ किमी आगे एक गजा के तीव्र मोड़ पर सामने से आये एक वाहन को पास देने के चक्कर में वाहन सड़क से उतर गया और सामने एक विशाल चीड़ के पेड़ से जा टकरा गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार सवार सभी नौ यात्रियों को चोटें आयी, गनीमत रहीं की कोई भी जनहानी नहीं हुई। सभी घायलों को पुलिस एवं अन्य वाहनों के यात्रियों की मदद से सकुशल वाहन से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में ले जाया गया। जहाॅ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है ।