टनकपुर। पूर्णागिरी मार्ग पर पूर्णागिरि से टनकपुर को आ रहे मैक्स वाहन संख्या यूके 04 डी. 5792 पलट गया। हादसे में मैक्स सवार नौ यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को रिफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि जीप के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार ठूलीगाड़ भैरव मंदिर के समीप लामा बैंड के पास अचानक मैक्स वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में घायल होने वाले जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में गुड्डू उम्र 45 वर्ष पुत्र सूरे, सीता उम्र 40 वर्ष पत्नी गुड्डू निवासी उर्रा बाजार जिला बहराइच, सुषमा पत्नी स्व राजेश, पिंकी देवी पत्नी अनिल कुमार, अनिल कुमार पुत्र प्यारेलाल, सत्यवती पत्नी माखनलाल गुप्ता, माखनलाल पुत्र रामभरोसे, गोपी पुत्री अनिल कुमार, निशा पत्नी उदय राज निवासी गायघाट जिला बहराइच शामिल हैं। संयुक्त चिकित्सालय के डॉ उमर ने बताया कि घायलों में शामिल सत्यवती पत्नी माखनलाल गुप्ता व सीता पत्नी गुड्डू को गंभीर चोटें आई हैं।