फोटो- सीमान्त नीती घाटी मे आयोजित चिकित्साशिवर मे जानकारी देते डीएफओ श्री शर्मा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के सौजन्य से नीती घाटी के सुराईथोटा व रैणी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 204लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के सौजन्य से स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के तत्वाधान मे आपदा प्रभावित गाॅव रैणी व सुराईथोटा मे दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयेाेिजत किया गया। शिविर मे विभिन्न गाॅवों के 204 लोगो की जाॅच कर निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान 70लोगो का रेंडल ब्लड शुगर तथा 15लोगो की ईसीजी व ब्लड प्रेशर जाॅच की गई।
दो दिवसीय इस चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करते हुए नंन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नन्दा बल्लभ शर्मा ने शिविर मे पंहुचे ग्रामीणों के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी काक आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर धर्मार्थ चिकित्सालय के सहयोगी प्रख्यात समाज सेवी एव विहिप के प्रांन्तीय कार्यकारणी सदस्य अतुल साह ने शिविर मे पंहुचे लोगो को स्वास्थ्य संबन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
चिकित्साशिविर मे आर्युवेदिक विभाग के डा0त्रिलोक सिंह रावत, स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय के जरनल फिजिशियन डा0दीक्षा उनियाल, चीफ फार्मासिस्ट ताजबर सती, स्टाफ नर्स सुलोचन गडोरिया, तोलमा ग्राम पंचायत के प्रधान बलवन्त सिंह पंवार, बैसाख सिंह गरपकी, विमल मलासी, आदित्य साह, आदि ने शिविर की ब्यवस्थाओं मे सहयोग किया।
दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर के संयोजक/प्रधान संगठन चमोली के महामंत्री पुष्कर सिंह राणा ने सफलतम शिविर के लिए स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एव नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क का पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से आभार ब्यक्त किया।