अल्मोड़ा। रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने यहां बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों द्वारा की जा रही बेहताशा गंदगी व अव्यवस्थाओं के मामले की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कालेज व बेस चिकित्सालय प्रबंधन से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
सोसाइटी की बैठक में वक्ताओं ने कोरोना मरीजों की शिकायतों का हवाला देते हुए बताया कि मरीजों द्वारा शिकायत की गई है कि वहां के शौचालय गंदे और क्षतिग्रस्त हैं। जिस कारण मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। जिस पर रेडक्रास सोसाइटी ने मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य और बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही किए जाने को कहा। यह निर्णय लिया कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को प्रेरित किया जाएगा ताकि वे जनहित में स्वेच्छा से जरूरतमंदों को प्लाज्मा डोनेट करें और उन्हें एक नया जीवन दे सकें।
बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि कोई भी चिकित्सक जेनेरिक दवाए जन औषधि की दवा अथवा अस्पताल में उपलब्ध दवा के अतिरिक्त बाहर की दवा ना लिखें। अगर ऐसी शिकायतें आती हैं तो ठोस कार्यवाही की जाएगी।
रेडक्रॉस सोसाइटी ने सभी व्यापारी बंधुओं से अपील करी कि कि वे जरूर मास्क पहनें और बिना मास्क पहने हुए ग्राहकों को भी मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें। मानवीय संवेदनाओं के तहत नई पहल करते हुए ग्राहकों को मास्क भी प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वैक्सीन लगाने से पूर्व रक्तदान कर सकते हैं। इसके लिए 2 मई से 9 मई 2021 तक विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न ब्लॉकों के विद्यालय के बच्चों में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में पालिकाध्यक्ष व संरक्षक रेडक्रॉस प्रकाश चन्द्र जोशी, चेयरमैन किशन गुरुरानी, राज्य प्रतिनिधि रेडक्रॉस बीएस मनकोटी, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ. जे.सी दुर्गापाल, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस विनीत बिष्ट, ललित किशोर पंत, आशीष वर्मा, गिरीश मल्होत्रा, मनी नमन आदि मौजूद रहे।