देहरादून। देर रात किए गए राज्य की नौकरशाही में बड़ी फेरबदल में 22 अफसरों के विभागों में बदलाव किए गए हैं या फिर तबादला किया गया है। इस फेरबदल में राज्य के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी डा. पंकज कुमार पाण्डेय से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा तथा सूचना का कार्यभार वापस लिया गया है और उन्हें औद्योगिक विकास, औद्यौगिक विकास खनन आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग सौंपा गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से देर रात 22 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल और तबादलों की सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार मुख्य सचिव एसएस संधु को मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा, उच्च शिक्षा, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम तथा आयुक्त समाज कल्याण का कार्यभार वापस लिया गया है, जबकि उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार से ग्राम्य विकास एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें अवस्थापना विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, वन पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास, राजस्व, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
22 आईएएस अफसरों के इस बड़े फेरबदल में सबसे अधिक फोकस चर्चित आईएएस अफसर डा.पंकज कुमार पाण्डेय के विभागों में फेरबदल का है। डा. निधि उनियाल प्रकरण में पिछले दिनों वह खूब चर्चाओं में आए थे। इससे पहले उधमसिंह नगर में जिलाधिकारी रहते हुए भूमि अधिग्रहण मामले में उन्हें निलंबित किया जा चुका है। उनसे सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई है और उन्हें औद्योगिक विकास, औद्योगिक विकास खनन, आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे विवादित अधिकारी को खनन जैसे कमाउ विभाग देना और आयुष चिकित्सा एवं आयुष शिक्षा विभाग सौंपना जरूर चर्चा का विषय बना रहेगा।
सभी फेरबदल एवं स्थानांतरण की सूची संलग्न है-