रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रेडक्रास सोसाइटी, स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों एवं घोलतीर पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से सराहनीय पहल करते हुए रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर से शिवानंदी के बीच बद्रीनाथ राजमार्ग के दोनों तरफ फैले प्लास्टिक की बोतलें, पालीथीन, कांच की बोतलों सहित 2 कुंतल से अधिक कूडा इक्क्ठा किया गया।
आपको बता दे कि स्वछ भारत अभियान के माध्यम से शासन.प्रशासन द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है। वहीं चारधाम यात्रा पर आ रहे यात्री चलती गाड़ियों से प्लास्टिक को बोतलों, पालीथीन आदि सामानों को सड़कों पर फ़ेंक रहे हैं। जिससे पूरे यात्रा मार्ग पर पर्यावरण दूषित के साथ साथ गंदगी भी फैल रही है, जबकि जिला प्रशासन की टीमें भी लगातार लोगों को सजग व जागरूक करने मे लगी हैँ, फिर भी कुछ लोग अपनी गंदी आदतों के चलते कूडा फैला रहे हैँ।
इस मौके पर सभी लोगों ने स्थानीय युवाओं से भी निवेदन किया कि शराब आदि को सड़कों, प्रतीक्षालयों में ना पीयें, अगर ऐसा करते पकड़ा गया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। देवभूमि उत्तराखंड को पवित्र बनाने में हम सबकी अहम भूमिका होनी चाहिए।
वहीं आज घोलतीर बाजार से शिवानंदीं तक रेडक्रास सोसाइटी, चौकी पुलिस व स्थानीय सामाजिक लोगों द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल करते हुए स्वछता का संदेश दिया गया। इनके द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग से 2 से अधिक कुंतल कूडा जमा किया गया। उन्होंने देश विदेश से देवभूमि में आ रहे तीर्थ यात्रीयों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्लास्टिक की पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि बोतलें, चिप्स, कूरकुरे के पालीथीन आदि सामानों को चलती गाडियों से बाहर सड़को पर ना फैके, जहाँ पर भी आपको कूडेदान दिखे उन्ही मे कूडा डालेण्जिससे गंदगी चारों ओर ना फैले।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश सदस्य सतेंद्र भण्डारी, ग्राम प्रधान घोलतीर बीरेंद्र राणा, पूर्व सूबेदार विक्रम नेगी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह नेगी, व्यापारी युद्धवीर भण्डारी, भगत राणा, राम लाल सहित स्कूली छात्र.छात्राएं आदि मौजूद रहे।