देहरादून। मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से टिहरी और देहरादून जिले के लिए यलो एलर्ट जारी किया है। हालांकि यह यलो अलर्ट 23 और 24 अगस्त के लिए है। 23 अगस्त को बारिश हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ। 24 अगस्त का अलर्ट टिहरी और देहरादून जिले के लिए है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टिहरी और देहरादून जिलों में बादल फटने से लेकर कई मानसूनी मुश्किलें आई थी। 13 लोग अभी भी लापता हैं। पशुओं का भी इस दौरान भारी नुकसान हुआ था। कई मकान ढह गए थे। दो पुल टूट गए थे। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है।