डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला के प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रण को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये है। जिनमें काफी समस्याएं है। विवि द्वारा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के कंपनी लॉ विषय में 80 प्रतिशत विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। जबकि विषय भगवद गीता से प्रबंधन प्रतिमान ने शून्य अंक आये है। बीए प्रथम सेमेस्टर सत्र के अंग्रेजी विषय में छात्रों का परिणाम में एब्सेंट शो हो रहा है। बैक के परीक्षा परिणाम में भी शून्य अंक दिखा रहा है। काफी विद्यार्थी के पास होने के बाद भी परिणाम में फैल दिख रहा है। काफी स्टूडेंट ऐसे विषय में अनुत्तीर्ण हुए है। जो उन्होंने विषय लिए ही नहीं थे। उन्होंने बताया कि अधिकांश मार्कशीट गलत आयी है। विश्वविद्यालय को जाँच कर सही मार्कशीट भेजनी चाहिए थी। उन्होंने जल्द से जल्द सभी त्रुटियों को ठीक करने की मांग है। इस दौरान शौर्य सैनी, आयुष ध्यानी, अंशुल, कोमल, आदि थे।