फोटो. लोकार्पण समारोह मे मौजूद विधायक श्री भट्ट व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सन वैली जोशीमठ क्षेत्र भ्रमण के अन्तिम दिन बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने राजीकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लांजी, पोखनी तथा राजीकीय इण्टर कॉलेज लंगसी में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया तथा दोनों विद्यालयों में कम्प्यूटर एवम फर्नीचर देने की घोषणा की।
पोखनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भट्ट के समक्ष क्षेत्रीय जनता द्वारा सड़क निर्माण में हो रहे विलम्ब के लिए नाराजगी जताई गई। ग्राम प्रधान संदीप भण्डारी ने कहा कि जनता द्वारा लंम्बे समय से सड़क के लिए आंदोलन किये गए किंतु किसी भी स्तर पर समाधान न होने से जनता में नाराजगी है। विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि पाखी से द्वीन्ग सड़क का आँगणन द्वितीय चरण हेतु शासन में मंगा दी गयी है तथा सड़क को वन विभाग द्वारा भी सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गयी हैएअब जल्दी ही सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दे दी जाएगी।
विधायक भट्ट ने बताया कि लंगसी से तापोंड द्वीन्ग के लिए भी सड़क कटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और अलकनंदा पर बनने वाले मोटर पुल मा0मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 11 करोड रुपये का आँगणन वित्त विभाग में चला गया है। जल्दी ही शासनादेश जारी हो जाएगा। विधायक भट्ट का लांजीएद्वीन्गएव तापोंड में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।विधयक द्वारा क्षेत्र के चारो गाँव के लिए महिलामंगल दल तथा युवकमंगल दलो को सांस्कृतिक एवम खेल सामग्री क्रय हेतु धनराशि देने की घोषणा की।
विधायक के क्षेत्र भ्रमण में ग्राम प्रधान लांजी पोखनी संदीप भण्डारी, ग्राम प्रधान द्वीन्ग तापोंड भरत बुटोला, क्षेत्रपंचायत सदस्य संदीप राणा सरपंच सुखदेव सिंह, महिलामंगल दल अध्यक्ष सुनीता देवी, युवकमंगल दल अध्यक्ष रजनीश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, जिलाउपाध्यक्ष भगवती नंबूरी, गजपाल बर्तवाल, युवामोर्चा अध्यक्ष ईश्वर चौहान, पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य, मथुरा प्रसाद हटवाल तथा मुरली भण्डारी आदि उपस्थित थे।