
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विधानसभा क्षेत्र थराली के नंदानगर विकासखंड के अंतर्गत तेलाण.-बंगाली मोटर सड़क के किमी शून्य से 9 तक जीप रोड़ को मोटर सड़क में परिवर्तित करने व इसका डामरीकरण का कार्य किए जाने के साथ ही इस मोटर सड़क के दो किमी विस्तार के तहत नव निर्माण कार्य का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने एक समारोह में शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्माण के लिए क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कार्यदाई संस्था लोनिवि कर्णप्रयाग को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तेलाण में आयोजित एक भव्य समारोह में विधायक भूपाल राम टम्टा ने सड़क का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस मोटर सड़क के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण के साथ ही दो किमी विस्तार के बाद इस क्षेत्र के कई गांवों में आवागमन सुगम हों जाएगा इसके साथ ही उनकी सामाजिक एवं आर्थिक विकास की गति बढ़ेगी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के साथ तैय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि घाट की ब्लाक प्रमुख भारती फर्स्वाण ने भी ग्रामीणों को बधाई दी।
इस मौके पर नंदानगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह नेगी, मंडल महामंत्री महावीर नेगी, राकेश गौड़, सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख देव सिंह नेगी, द महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेश्वरी गौड़, शंती देवी, त्रिभुवन सिंह फर्स्वाण, स्यारी. बंगाली के प्रधान भरत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला से संध्या देवराड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रांतीय खंड लोनिवि कर्णप्रयाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।












