फोटो-मारवाडी-थैंग सडक पर मोटर पुल का उदघाटन करते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आजादी के बाद पहली बार वाहन से विधायक पहंुचे सुदूर गाॅव थैंग। ग्रामीणों ने किया विधायक महेन्द्र भटट का किया जोरदार स्वागत। विधायक ने मारवाडी-थैंग मोटर मार्ग पर निर्मित मोटर पुल का उदघाटन किया। महिला व युवक मंगल दलों को विधायक निधि से धनराशि दिए जाने की घोषणा की।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट जोशीमठ प्रख्ंाड के सुदूरवर्ती गाॅव वाहन से पंहुचे। आजादी के बाद वाहन से पंहुचने वाले विधायक श्री भटट पहले जनप्रतिनिधि है। आजादी के बाद से सडक की वाट जोह रहे ग्रामीणों कोे अब जाके सडक की सौगात मिल सकी है। विधायक भटट ने गाॅव पंहुचने से पूर्व मारवाडी-थैंग मोटर मार्ग पर थौली गधेर पर पीएमजीएसवाई द्वारा करीब एक करोड 92लाख की लागत से 36मीटर लंबे मोटर पुल का उदघाटन किया। गाॅव पंहुचने पर विधायक श्री भटट का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि जोशीमठ प्रखड मे कई गाॅव सडक संपर्क मार्ग से नही जुडे थे उनमे से एक थैंग गाॅव भी था। जिसे अब सउक संपर्क से जोडा गया है।
विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि उन्होने अपने अब तक के चार वर्षो के कार्यकाल मे अन्य कार्यो के साथ सबसे ज्यादा फोकस सडको पर ही किया। और बदरीनाथ विधानसभा मे कई सडको की स्वीकृति करवाई, थेैंग की तरह कई सउको का कार्य पूर्ण भी हो गया है। उन्होने कहा कि गाॅव व क्षेत्र के विकास के लिए सडक का होना बेहद जरूरी है, सडक होगी तो स्कूल, चिकित्सालय, एएनएम सेंटर आदि सभी उचित ढंग से संचालित हेागे, और ग्रामीणों को भी मीलो पैदल से मुक्ति मिलेगी। इसी को देखते हुए वे सडको के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे है। विधायक ने स्वागत व अभिनन्दन के लिए सभी ग्रामीणों का अभार प्रदर्शित किया।
थैंग गाॅव मे विधायक श्री भटट ने महिला मंगल दल थैंग को 75हजार तथा युमंदल को खेल सामग्री हेतु 25हजार रूपये विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की। इससे पूर्व विधायक श्री भटट ने चाॅई गाॅव मे जनसंपर्क करते हुए यहाॅ भी ममंदल को 75हजार व युमंद को 25हजार की राशि विधायक निधि से दिए जाने की घोषण की।
भ्रमण के दौरान श्री भटट के साथ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार,बरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भंडारी, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, नगर महामंत्री प्रवेश डिमरी,थैैग के प्रधान महाबीर सिंह पंवार,बलबीर नेगी, ईश्वर सिंह चोहान, चाॅई की प्रधान शंकुन्तला देवी, सतेन्द्र विष्ट, संतोषी देवी के अलावा पीएमजीएसवाई तथा एडीबी के अधिकारी मौजूद रहे।












