रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत दो प्रमुख सड़को के सुधारीकरण की पीएमजीएसवाई योजना से मिली स्वीकृति,
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के अथक प्रयासो से भीरी-परकंडी-मक्कू मोटर तथा रुद्रप्रयाग से पोखरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण को मिली हरी झंडी.
वहीं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने बताया कि इन दोनों सड़को की लम्बे समय से खराब स्थिति बनी थी,लगातार जनता इनके सुधारीकरण की माँग उठा रही थी,मेरे द्वारा लगातार शासन स्तर पर प्रयास जारी रहे,उन्होंने कहा कि ये दोनों सड़क धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र मे बहुत महत्वपूर्ण हैँ.जल्द ही टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू होगा.
विधायक रावत ने दोनों सड़को के सुधारीकरण को मिली मंजूरी पर पर्यटन,सड़क मंत्री सतपाल महाराज एंव मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी का आभार एंव धन्यवाद जताया.