हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड थराली के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वालदम के पाटला तोक निवासी दिनेश सिंह गड़िया की मकान में लगी आग का जायजा लेने एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा पाटला गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
गत शुक्रवार की देर रात पाटला गांव में दिनेश सिंह की मकान में आग लग गई थी जिसकी चपेट में आने से उनकी 81 वर्षीय उनकी माता एवं 10 वर्षीय पुत्र की जल कर दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार को विधायक भूपाल राम टम्टा पाटला गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वें एवं उनकी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं। विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग के कारण मकान पूरी तरह से जल जाने के कारण उनके सम्मुख रहने की समस्या खड़ी हो गई हैं।इस पर विधायक ने थराली तहसील के तहसीलदार अक्षय पंकज को पीड़ित परिवार को टैंट उपलब्ध करवाने को कहा।
इस मौके पर थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष नंदु बहुगुणा, पूर्व महामंत्री महिपाल भंडारी, राकेश भारद्वाज,ग्वालदम के भाजपा नेता प्रदुम्न शाह, प्रवीण भाकुनी, प्रदुम्न गड़िया आदि ने भी पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। इधर तहसील थराली के रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक नौटियाल ने बताया कि रविवार को पीड़ित परिवार के लिए एक टैंट, गद्दे, तकिया एवं खाद्य भिजवाया है।