फोटो- बाण व पोशाक के साथ नृत्य करते पांडव के पश्वा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बाण व पोशाक के साथ शुरू हुआ पांडव नृत्य। मठांगण मे दर्शनार्थियों का लगा ताताॅ। जोशीमठ नगर क्षेत्र मे होने वाले पांडव नृत्य का रबिवार से अस्त्र-शस्त्र व पोशाक के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व ज्योर्तिमठ स्थित पांडव मंदिर से पांडव के पश्वा द्वारा बाजे-गाजे के साथ बाण लाए गए। जिनका नृत्य स्थल पर पूरी धार्मिक पंरपरा के साथ पूजन हुआ। इसके उपरांत स्थानीय देवी-देवताओं के पश्वाओं ने अवतरित होकर पांडव नृत्य शुरू करने का आज्ञा दी।
नृंिसह मंदिर मठागणं मे पांडव के सभी पश्वाओ ने अवतरित होकर ढोल की थाप पर बेहतरीन नृत्य किया। मय वाणा व पोशाक के साथ शुरू हुए पांडव लीला के पंहले दिवस नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार बतौर अतिथि मौजूद रहे। देव पुजाई समिति के अध्यक्ष/बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवनच्रद उनियाल, सचिव उमेश सती, कोषाध्यक्ष विजय डिमरी, लोअर बाजार वार्ड के सभासद गौरव नंबूरी , मारवाडी वार्ड के सभासद प्रदीप भटट व स्वागत समिति के भगवती प्रसाद कपरूवाण आदि ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत कर उन्है शाॅल ओढाकर सम्मानित किया।
अब अगले नौ दिनो तक अनवरत दिन व रात्रि को पंाडव नृत्य का पूरे विधिविधान के साथ आयोजन होगा। समापन से एक दिन पूर्व गेंडा बध आकर्षण का केद रहेगा। विगत कई वर्षो से जोशीमठ मे धार्मिक पंरपराओ को निर्वहन करने वाली देव पुजाई समिति ने सभी क्षेत्र वासियों ने निरंतर मठांगण मे पंहुचकर पांडव नृत्य का अवलोकन करने का आग्रह किया है।