थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन तलवाड़ी स्टेट-तलवाड़ी खालशा सेरा विजेपुर मोटर सड़क का निर्माण कार्य 6 वर्ष बाद भी पूरा नहीं होने पर क्षेत्रीय जनता ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप तत्काल पूरा नहीं करने पर आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किए जाने की चेतावनी दी है।
मुख्यमंत्री को भेजे एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में इस विकासखंड के अंतर्गत तलवाड़ी स्टेट, तलवाड़ी खालशा, सेरा विजेपुर आदि गांवों के ग्रामीणों ने कहा है कि 2016 से 10 किमी तलवाड़ी स्टेट से सेरा विजेपुर तक आरडब्लूडी की पीएमजीएसवाई के कर्णप्रयाग डिवीजन के द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया था। परंतु 6 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद भी इस मोटर सड़क का मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। सड़क पर नालियों एवं सुरक्षा दिवारों के अभाव में कई ग्रामीणों के आवासीय मकानों के साथ ही गौशालाओं को भारी खतरा बना हुआ है।
विभाग से मांग करने के बावजूद भी विभाग अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को केवल कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य पूरा किए जाने की मांग करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों तक सड़क निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप पूरा नही किए जाने पर मजबूरन इस सड़क से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को विधानसभा चुनावों में मतदान के सामुहिक बहिष्कार को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान तलवाड़ी स्टेट दीपा देवी, सेरा विजेपुर के प्रेम बल्लभ, खालशा के कुंवर सिंह रौथाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना देवी, सरपंच देवी दयाल, मोहन सिंह बिष्ट, सुजान सिंह बिष्ट, गोपाल राम, अनिल जोशी, जयवीर नेगी, मेहरबान राम टम्टा आदि के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी चमोली, उपजिलाधिकारी थराली सहित कार्यदाई एजेंसियों पीएमजीएसवाई के आलाधिकारियों को भेजी गई हैं।