कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी द्वारा शहर की शीर्ष पांच फुटबॉल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह शहीद मुकेश बिष्ट पुस्तकालय में आयोजित किया गया। जहां डॉ देवेश्वरी बिष्ट और डॉ उमा रावत के कर कमलों से इन प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे।
शहीद मुकेश बिष्ट परिवार निरंतर खेल प्रतिभाओं को तरासने का कार्य करते आ रहा है, जिसके चलते विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करते आए हैं। आज बालिका दिवस के उपलक्ष क्षेत्र में खेल प्रतिभा सृष्टि भंडारी, श्रुति गुसाईं, मीनाक्षी नेगी और अंजलि शाह को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को शहीद मुकेश बिष्ट लाइब्रेरी में सम्मानित किया गया ताकि अन्य बालिकाओं के लिए भी एक बहुत अच्छा उदाहरण पेश कर सकें।
इसके साथ डॉ देवेश्वरी बिष्ट ने यह भी बताया कि कैसे उनके समय और अभी के समय में बालिकाओं के पास हर वर्ग में नाम कमाने का कितना अच्छा अवसर है। कैसे कठिनाइयों द्वारा उन्होंने अपनी पढ़ाई की एवं निरंतर समाज के लिए कार्य करने का मकसद यही है कि जो कठिनाइयां पहले छात्र.छात्राओं के लिए होती थी अब ना हो। सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, समिति सदस्य सुदीप गुसाईं, दिलीप मोहन नेगी, तरुण ईष्टवाल आदि मौजूद थे।