शंकर सिंह भाटिया
उत्तराखंड की ओबीसी केंद्रीय सूची में कुल 78 जातियों को शामिल किया गया है। जिसमें ग्यारह मुस्लिम जातियों को भी स्थान दिया गया है। राज्य की इस नवीनतम ओबीसी सूची में इन ग्यारह मुस्लिम जातियों को स्थान दिया गया है और इस सूची के अनुसार इन जातियों को ओबीसी आरक्षण का लाभ भी निरंतर मिल रहा है।
उत्तराखंड की केंद्रीय ओबीसी सूची में नंबर 21 में कुरैशी, कसाई, 33 नंबर में सलमानी, नाई, 62 में मोमिन, अंसार, अंसारी, 64 नंबर में मुस्लिम कायस्थ, 74 नंबर में शेख, साबारी और 77 नंबर में तेली मलिक मुस्लिम शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के इस दौर में धर्म पर आधारित आरक्षण को लेकर आवाजें उठ रही हैं। भाजपा की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं ने धर्म आधारित आरक्षण का विरोध किया गया है, कहा गया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण को लागू नहीं होने दिया जाएगा। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के लोग इस आरक्षण को मंडल कमीशन की सिफारिशों के आधार पर सही ठहराने में लगे हुए हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के धर्म आधारित आरक्षण को निरस्त किए जाने के निर्णय के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने से इस निर्णय को मानने से ही इंकार कर दिया है।
इस दौर में यदि उत्तराखंड में भी ग्यारह मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण का लाभ मिल रहा है, तो इस पर चर्चा न हो यह संभव ही नहीं हो सकता है।