देहरादून। राजकीय महाविद्यालय मालदेवता के छात्र संघ पदाधिकारी ने प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा। शनिवार को दिए ज्ञापन में बताया की बैक परीक्षा परिणाम में तकनीकी त्रुटि आ रही हैं। छात्र नेता आदर्श राठौर ने बताया की हाल ही में विवि ने बीएससी और बीकॉम (प्रथम सेम बैंक) रिजल्ट घोषित किया परंतु सभी छात्र छात्राओं का बैक का ही रिजल्ट दिखाया गया जिसमे फेल है तथा जिस विषय में बैंक थी भी नहीं उसमें भी बैक लग गई है। उन्होंने बताया की पूर्व में भी इस विषय से संबंधित में एक ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने समस्या के जल्द से जल्द निवारण की मांग की ताकि छात्र छात्राओं को भविष्य में कोई परेशानी न हो। महाविद्यालय प्राचार्य ने आश्वाशन दिया गया की छात्र छात्राओं की इन सभी त्रुटि को जल्द से जल्द दूर और सही किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी, रोहित पंवार, देवांग रोहिला, हिमांशु डालिया, अजय रावत आदि शामिल थे।